मधुबनी- 21 जुलाई। पंडौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में लड़की के भाई ने लड़के के पिता की गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पंडौल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मधुबनी में पोस्टमार्टम कराकर मृतक 48 वर्षीय रामचलितर मंडल के शव को परिजन को सौंप दिया। इधर एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी। इधर मिली जानकारी के अनुसार मृतक का पुत्र अपराधी के बहन को छह माह पूर्व प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो गया और उससे शादी रचा लिया था। जिस कारण से हत्या का मामला सामने आया है। पंडौल थाना पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी कर रही है।
