
बिहार
MADHUBANI:- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की जर्जरता से लोग परेशान, ईजरा की मुखिया ने कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
मधुबनी- 15 अप्रैल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क जर्जर होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इजरा से सतलखा जाने वाली इस सड़क में दर्जनों गड्ढे बन गये हैं। इस गड्ढे के कारण लोगों को आना जाना मुश्किल हो गया है। अवागतन करने वाले लोग इसमें आते जाते समय हर दिन जख्मी हो रहे हैं।
इजरा पंचायत की मुखिया जाहिदा खातून ने इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया है। इन्होंने अपने आवेदन में बारिश केदिनों में हो रही परेशानी का उल्लेख किया है। बारिश के दिनों में लोग बाइक व अन्य वाहन से अवागमन इस सड़क में लगभग बंद सा हो जाता है।
मुखिया जाहिदा खातुन ने पुरे मामले को लेकर जिलाधिकारी को भी पत्र देकर अगवत कराया है।



