
बिहार
MADHUBANI:- पुलिस पदाधिकारी साइबर अपराधी का हुए शिकार, बैंक खाते से 42 हजार उड़ाया,साइबर थाने में दर्ज करायी FIR
मधुबनी- 27 दिसंबर। जिले में इन दिनों साइबर अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रहा है। साइबर अपराधियों के द्वारा ठगे जाने पर आम लोग थाने में जाकर पुलिस पदाधिकारी के पास शिकायत नजर आ रहे थे।
परंतू अब पुलिस पदाधिकारी भी साइबर अपराधियों के शिकार होने लगे हैं। साइबर अपराधियों से पीड़ित मधुबनी पुलिस केंद्र के एएसआई ललन प्रसाद रविकर ने साइबर थाना में दो अज्ञात मोबाइल नंबर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। उक्त प्राथमिकी बताया गया है कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मेरे मोबाइल पर कॉल आया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बोला गया कि बैंक खाता का केवाईसी कवायें। अन्यथा अकाउंट बंद हो जायेगा। जहां व्हाट्सएप नंबर से एक लिंक भेजा गया। जिससे क्लिक करते ही एएसआई के एसबीआई बैंक खाते से 42,500 रुपए कट गए।