
MADHUBANI:- पुलिस को बंधक बनाने वाले दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारीः SP
मधुबनी- 22 फरवरी। अरेर थाना के एसएचओ व पुलिस फोर्स को बंधक बनाने और बदसलूकी मामले की जांच गुरुवार को मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने की। एसपी ढंगा पहुँच कर पूरे मामले की जांच की। इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से चलाए जा रहे कोचिंग संस्थान के संबंध में भी छानबीन की। इस दौरान एसपी को पता चला की, कोचिंग सेंटर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर संचालन किया जा रहा है। जिस पर एसपी ने सिविल प्रशासन को दूरभाष पर जमीन का सत्यापन करा कर अतिक्रमण वाद चला कर कोचिंग संस्थान को तोड़ने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि अभी तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की जांच कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का निर्देश एसडीपीओ को दिया गया है। एसपी ने बताया कि, मामले में जो भी दोषी होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि ढंगा में मंगलवार की देर शाम एक विवाद को शांत करने गए अरेर पुलिस को ढंगा में असामाजिक तत्वों ने बंधक बना कर पुलिस के साथ बदसलूकी की। इस दौरान आर्म्स भी छिनने का प्रयास किया गया। घटना में अरेर के एसएचओ नेहा निधि को चोटें भी आई थी। जिसका इलाज रहिका पीएचसी में किया गया। उधर, इस मामले एसएचओ ने खुद के बयान पर 12 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी घर छोड़कर फरार है। एसपी के साथ सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी,सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज वर्मा,अरेर एसएचओ नेहा निधि सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।