मधुबनी- 18 सितंबर। साहरघाट थाना की डायल-112 पुलिस टीम के खिलाफ बसैठ में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। उग्र ग्रामीण साहरघाट थाना के डायल-112 की टीम में शामिल जवानों पर कार्रवाई और जख्मी के इलाज के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। उग्र ग्रामीण बसैठ चैक के निकट डीकेबीएम पथ और एसएच-52 पथ पर टायर जलाकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिए। उधर, बसैठ में सड़क जाम की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बसैठ पहुँचे। जहां उग्र ग्रामीणों से वार्ता का प्रयास किया, लेकिन, उग्र ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती अन्य थानों की पुलिस को लेकर बसैठ पहुँचे। डीएसपी के बसैठ पहुँचते ही ग्रामीण और उग्र होकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी किये जाने की बात सामने आई। जाम के करीब तीन-चार घंटे के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के पहल पर डीएसपी ने ग्रामीणों से वार्त्ता की। इससे पूर्व वार्त्ता के प्रयास के क्रम में उग्र लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया। तथा बेनीपट्टी थाना और डायल-112 की गाड़ी के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। गौरतलब है कि साहरघाट थाना के डायल-112 की पुलिस टीम सुबह करीब आठ बजे अनाधिकृत रूप से बेनीपट्टी के बसैठ चैक पर पहुँची थी। जहां से वापसी के दौरान बसैठ के लोहा पुल के समीप सड़क पर गाय आ गयी। जिससे आक्रोशित पुलिस गाय को लेकर जा रहे राहुल कुमार झा को गाली दिया। जिससे नाराज जख्मी युवक पुलिस के गाली का प्रतिकार किया। जो पुलिस को नागवार गुजरी और पुलिस के जवान गाड़ी से उतरकर युवक को बुरी तरह से पीट दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, पुलिस के जवान युवक के छाती पर चढ़कर पीट रहे थे। वहीं कुछ जवान युवक को लाठी से पीट रहे थे। जिससे युवक लहूलुहान हो गया। युवक के अचेत होते ही पुलिस युवक को सड़क किनारे लुढ़का कर फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी। परिजन दौड़े और युवक को स्थानीय चिकित्सक से पास ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर दरभंगा ले जाने की सलाह दी। उधर, परिजनों ने बताया कि, युवक के सीने की हड्डी टूट गयी है और उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। उधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर गए। उधर, इस मामले में मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने डायल-112 के सहायक अवर निरीक्षक चंद्रभूषण पांडेय को निलंबित कर पूरे मामले की जांच कर का जिम्मा डीएसपी को दिया है। इस संबंध में डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।