
MADHUBANI:- पागल कुत्ते के हमले में 23 लोग घायल
जयनगर- 13 सितंबर। जयनगर शहरी क्षेत्रों में एक पागल कुत्ते के हमले से अब तक 23 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों का ईलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि पागल कुत्ते ने जयनगर शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 से लेकर बाजार तक करीब पांच लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि शुक्रवार को पागल कुत्ता के हमले से लगभग 18 लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकांश नाबालिक शामिल हैं। गुरुवार की रात्रि पागल कुत्ते के हमले से सात वर्षीय अमन कुमार, 23 वर्षीय खुशनंदन, 11 वर्षीय शिव शंकर, 7 वर्षीय शिवानी कुमार एवं 5 वर्षीय मुन्नी कुमारी शामिल हैं। वहीं शुक्रवार को वार्ड संख्या- 10 के आनंदपुर मुहल्ला निवासी 12 वर्षीय किशन राम समेत अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पागल कुत्ते के हमले को लेकर करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने के बावजूद प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। सूत्रों की मानें तो दो दिनों के भीतर पागल कुत्ते के हमले से दर्जनों लोग घायल हो गए। लेकिन अब तक स्थानीय प्रशासन के द्वारा पागल कुत्ता के धड़ पकड़ के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। जिस कारण कुत्ता द्वारा अब तक कई लोगों को अपना निशाना बना चुका है।



