
बिहार
MADHUBANI:- पांच सौ बोतल शराब के साथ दरभंगा निवासी गिरफ्तार
मधुबनी- 03 अगस्त। लदनियां थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गष्ती में तेनुआही-बौरहा सड़क पर जब्त पांच सौ बोतल नेपाली देसी शराब लदे एक चार चकिया वाहन जब्त किया गया। मौके पर वाहन चालक पकड़ा गया है। इस बावत थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने थाना के एएसआई श्रवण कुमार के आवेदन पर जब्त पांच सौ बोतल नेपाली देसी शराब लदे चार चकिया वाहन सहित गाड़ी मालिक सह चालक के विरुद्ध केस संख्या-249/24 दर्ज किया गया है। एसआई श्रवण कुमार ने बताया कि पकड़ा गया गाड़ी मालिक सह चालक 27 बिसुनदेव शर्मा की पहचान कर ली गई है, जो दरभंगा जिले के बहेरा थाना क्षेत्र के शिवराम गांव निवासी इंदल शर्मा का पुत्र है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।