
MADHUBANI:- पंडौल के सती स्थान में बनेगा जिला पुलिस लाईन, DM-SP ने किया भूमि पूजन
मधुबनी- 20 सितंबर। पंडौल थाना क्षेत्र सती स्थान के निकट पुलिस लाइन भवन का निर्माण होगा। जिसके निर्माण को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त तौर पर भूमि पूजन किया। मालुम हो कि सती स्थान के निकट कुल 20 एकड़ जमीन में पुलिस लाइन का निर्माण किया जाना है। जिला पुलिस लाइन भवन निर्माण के लिए वर्ष 2021-22 में ही स्थल का चयन कर लिया गया था। बाउंड्री के लिए जमीन की मापी के दौरान अपनी जमीन 20 एकड़ 63 भूस्वामियों ने देने का विरोध किया था। उनका कहना था कि सरकार उनके जमीन की जो कीमत दे रही है, वह बहुत कम है। जबकि निजी स्तर से जमीन की वहां काफी उच्च कीमत है। फरवरी 2022 में ही सदर डीसीएलआर व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के नेतृत्व में पंडौल प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में मुआवजा भुगतान के लिए कैंप लगाया गया था। कैंप के पहले दिन भू-स्वामियों ने काफी विरोध किया था। कुछ किसान जिनकी थोड़ी बहुत जमीन पुलिस लाइन में गई थी उन सभी ने अपना मुआवजा लेना शुरू कर दिया था। मुआवजा लेने वाले किसानों में आशानंद ठाकुर की पत्नी सुशीला देवी, दीनानाथ महतो, गणपति झा, सुधीर कुमार झा की पत्नी चंदा कुमारी तथा उदय कांत झा सहित अन्य शामिल थे। परंतु बड़ागांव ब्रह्मपुरिया निवासी गंगा प्रसाद झा उदय शंकर झा, केतन कुमार झा तथा विजय शंकर झा ने मुआवजा लेने से इनकार करते हुए उच्च न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया था। पुलिस लाइन भवन निर्माण के लिए चयनित स्थल की मापी करने पहुंचे इंजीनियर एवं अमीन का उन किसानों ने विरोध किया। जिन्होंने उच्च न्यायालय में परिवार दायर किया है। भूमि पूजन के अवसर पर सदर एसडीपीओ राजीन कुमार,पंडौल थानाध्यक्ष मो.नदीम,अपर थानाध्यक्ष माया कुमारी,एसआई शाहनवाज खान, चंद्रदीप ठाकुर, दीप नारायण यादव एवं सकरी थाना के एसआई सुरेश कुमार चोधरी सहित सकरी और पंडौल थाना के कई पुलिसकर्मी के अलावा मधुबनी पुलिस लाइन के पुलिस बल मौजुद थे।