
MADHUBANI:- पंकज की मुंबई में संदिग्ध स्थितिं में मौत, उनके 3 मासूम बच्चों के परवरिश की लोगों को चिंता
मधुबनी- 08 अगस्त। घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी राजबाबू यादव के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार का बीते रविवार को मुंबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पंकज के मौत से एक झटके में पूरे परिवार पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। पंजक के परिजन को चिंता खाये जा रही है कि आखिर पंकज के तीन मासूम बच्चों का परवरिश कैसे होगा? पति की मौत और बच्चों की भविष्य की बाते सोच सोचकर पंकज की पत्नी के आँखों की आंसु नही रुक रहा है? माँ को रोते देख छोट छोटे मासूम बच्चे भी अपनी मां के साथ लिपट कर रो रहे है। इस दृष्टि को देखकर सांत्वना देने वाले लोगों के आंखे भी नम हो जाता है। गुरुवार को मृतक के घर सांत्वना देने पंहुचे वरिष्ठ राजद नेता सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव के साथ पंसस सुशील कामत, वार्ड सदस्य रंजन कुमार एवं संजीत कुमार राम ने पंकज के तीनों मासूम बच्चों को परवरिश योजना सहित परिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाने में हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया। मौके पर मृतक के छोटे भाई सुरेश कुमार ने बताया कि पंकज पिछले पांच वर्षों से मुंबई में रहता था। सुरेश के मुताबिक गत रविवार को पंकज अपने तीन दोस्तों के साथ कोई जमीन देखने गया था, सभी दोस्त वापस आ गए लेकिन सोमवार के सुबह तक पंकज नही आया तो उसके मोबाइल पर कॉल किया तो पता चला कि पालघर थाना पुलिस को पंकज का शव मिला है। पंकज के साथ जाने वाले दोस्तों में दो उसके गांव ब्रह्मपुरा के ही थे एवं एक दूसरे किसी गांव का रामाशीष पंडित उर्फ पुजारी बताया जा रहा है। परिजनों को पंकज के हत्या में उसके दोस्तों का ही हाथ होने का शंका है, बहरहाल महाराष्ट्र के पालघर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।



