MADHUBANI:- नेपाली युवक के हत्या मामलें का उद्भेदन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मृतक की पत्नी का प्रेमी निकला हत्यारा

मधुबनी- 22 फरवरी। देवधा थाना क्षेत्र के एनएच 227 कब्रिस्तान के समीप खेत में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय नेपाली युवक विजय कुमार यादव हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी को घटना में उपयोग हथियार के साथ गिरफ्तार किया। शनिवार को देवधा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के देख-रेख में अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सुमन कुमार एवं एएसआई पप्पू कुमार व गणेश कुमार सिंह के सहयोग से मामलें का उद्भेदन करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी व्यक्ति थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी राजा कुमार यादव को घटना में इस्तेमाल हथियार के साथ गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी सरिता देवी से गिरफ्तार आरोपी राजा कुमार यादव का प्रेम प्रसंग चलता था। प्रेम प्रसंग के कारण विजय कुमार यादव की हत्या कर दी गई है। आरोपी व मृतक के बीच दोस्ताना संबंध था। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा मृतक को फोन से बुला कर कब्रिस्तान के समीप खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से सर पर प्रहार करने के बाद गला काट दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में उपयोग कुल्हाड़ी को गाढ़ा गांव के तालाब से बरामद किया गया। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रीति भारती,सुमन कुमार,गणेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थें।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!