मधुबनी- 12 नवंबर। जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के एनएच 227 छपकी गांव पुल के समीप सोमवार की शाम पिस्टल के बल पर नेपाली नागरिक से एक लाख रुपये लूट का की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही लदनियां थाना के अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने सूचना मिलते ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा। जबकि अन्य अपराधियों ने लूटे गए रुपये को लेकर फरार होने में सफल रहा। घटना को लेकर नेपाल के सिरहा जिला के भगवानपुर गांव निवासी ललित नारायण यादव के लिखित आवेदन कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। थाना कांड संख्या-776/24 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया। दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार अपराधी गुरु शरण चैधरी समेत चार नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल से पकड़े गए अपराधी की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाड़ी गांव निवासी गुरु शरण चैधरी बताया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताए गए निशानदेही पर बताया कि इस घटना में फरार आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र के कमलावाड़ी गांव निवासी मनोज कुमार यादव व दीपक कुमार यादव एवं खजौली थाना क्षेत्र के प्रभाष कुमार शामिल हैं। पीड़ित नेपाली व्यक्ति ललित नारायण यादव द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी मां बिमार है और उसके ईलाज के लिए अपने ससुराल जयनगर के ईनरवा गांव गया था। उनके ससुर ने रोगी के ईलाज के लिए एक लाख रुपये दिया। पीड़ित अपने बाइक से नेपाल अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में दो बाईक पर चार अपराधियों के द्वारा पीछा कर लदनियां थाना क्षेत्र के छपकी गांव स्थित पुल के समीप पिस्तौल के बल पर मारपीट कर पास में मौजूद एक लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। एक बाईक पर तीन अपराधियों ने लूट की राशि को लेकर जयनगर की ओर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। जबकि अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।