
MADHUBANI:- निगम सशक्त समिति की बैठक में पूर्व में बंदोबस्त हुई भूमि का एकरारनामा रद्द
मधुबनी- 16 दिसंबर। नगर निगम क्षेत्र में पूर्व में गली-नली से कराए गए कामों के लंबित भुगतान का रास्ता सोमवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में साफ हो गया है। इस मद में लगभग तीन करोड़ रुपया विभिन्न संवेदकों का बकाया है। जिससे लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के फैसले के बाद प्रस्ताव पारित होने से संवेदकों ने प्रषंसा जाहिर किया है। नगर निगम के मेयर अरुण राय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में तेजी से कार्यो को पूरा करने के लिए सभी प्रस्तावों को सर्वानुमति से पारित किया गया है। बैठक में नगर आयुक्त की अनुपस्थिति के कारण नगर प्रबंधक राजमणि कुमार ने सभी ऐजेंडा को रखा। पूर्व की बैठक की संपुष्टि के बाद हुई चर्चा में भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया। निगम के प्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का सभी काम था, इसे पूरा होने तक योजना के भुगतान पर ब्रेक लग गया था। इसकारण भुगतान लंबित हो गया था। इसमें आंतरिक संसाधन से भुगतान करने का फैसला लिया गया। डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने बैठक में नगर क्षेत्र के जनहित के कई मुद्दे को अनौपचारित रुप से उठाया और इसपर अगली बैठक में विमर्श का आग्रह किया। बैठक में वार्ड पार्षद सुलेखा देवी,विभा देवी,कैलास सहनी,जमील अंसारी,अरुण कुमार,निराला देवी एवं आशीष कुमार झा उपस्थित थे।
बैठक में लीज का निर्णय रद्द—
नगर निगम कार्यालय स्थित की भूमि के पूर्व में लिए गए लीज से संबंधित सशक्त स्थायी समिति की बैठक के निर्णय को रद्द कर दिया गया। यह लीज का प्रबंध वर्ष 2016 में किया गया था। जिसे नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में रद्द कर दिया गया। आपसी बातचीत के बाद उस एकरारनामा को रद्द करते हुए संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया। सशक्त समिति की बैठक में लीज हासिल करने वाले रूक्मिनी बिल्डर के आवेदन के आलोक में इस मुद्दे को लाया गया था।



