
MADHUBANI:- निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में साफ-सफाई निविदा की प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय, छठ घाटों की सफाई पर जोर
मधुबनी- 28 अक्टूबर। नगर निगम क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ सफाई बेहतर से करायी जाएगी। हर घाटों तक जाने के लिए सड़कों को मोटरेबुल किया जायेगा। जबकि खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग बांस बल्ले करायी जाएगी। उक्त निर्णय शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर अरुण राय ने कहा कि छठ आस्था का महान पर्व है। छठ के मौके पर विशेष सर्त्तकता बरतने की जरूरत है। जिसका अनुपालन हर हाल में किया जायेगा। बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चोधरी के द्वारा लाए गए प्रस्तावों को पटल पर रखा। तथा गत बैठक की संपुष्टि के बाद क्रमिक रुप से प्रस्ताव पर विमर्श कर निर्णय लिया गया। उप महापौर अमानुल्लाह खान ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए साफ सफाई,चूना एवं ब्लिचिंग के छिड़काव व अन्य जनहित के कार्यो को ससमय करने पर बल दिया। वहीं बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि साफ सफाई के लिए पिछले दिनों जो निविदा की प्रक्रिया पूरी की गयी है, उस निविदा को रद्द कर दिया जाता है। प्रस्ताव में निविदा की प्रक्रिया में सशक्त स्थायी समिति को निविदा समिति बनाये जाना भी शामिल किया गया है। वहीं टेंडर को रद्द करने का कारण निविदा समिति के पुराना होना बताया गया है। जबकि नगर आयुक्त अनिल कुमार चोधरी ने विभागीय प्रावधान के अनुसार निविदा की प्रक्रियाओं को पूरी होने की बात कही। उन्होंने बताया कि निविदा समिति में प्रतिनिधि के शामिल होने का प्रावधान नहीं है। जिलास्तरीय उच्च कमेटी के समक्ष निविदा की तकनीकी बोली को खोला गया है। तकनीकी बोली की तुलनात्मक रिपोर्ट या फिर इसमें सफल होने वाले दो और छंटने वाले चार एजेंसी में से किसी के द्वारा निविदा की प्रक्रियाओं पर सवाल नहीं उठाया गया है। इसलिए सशक्त स्थायी समिति के निर्णय को लेकर विभाग से मार्गदर्शन मांगा जायेगा। तथा उसके अनुसार कार्य किए जायेंगे। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के अन्य सदस्य मौजुद थे।



