
MADHUBANI: नासवी के आह्वान पर 9 अगस्त को होगा विरोध प्रदर्शन, राजेन्द्र ने कहा- वेंडर्स अतिक्रमणकारी नहीं हैं, ये सभी स्वरोजगारी है
मधुबनी- 01 अगस्त। वेंडर्स अतिक्रमणकारी नहीं हैं, ये सभी स्वरोजगारी हैं। इसके बाद भी इन्हें अतिक्रमण के नाम पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्रीय नीति कानून रहने के बाद भी प्रशासन का शोषण व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है। नासवी के आह्वान पर नौ अगस्त को होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने उक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि नासवी ने नौ सूत्री मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन करती है। आयोजित विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि कलक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान ग्राहकों की सुविधा,कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों के कार्य व दायित्व,संगठन कोष,बाजार की साफ सफाई व अन्य मुद्दे पर विमर्श किया गया। महादेव साह,मोहन कारक,दीपक कुमार,दिलीप साह,रंजीत,महेन्द्र साह,जगदीश साह, शिबू साह,राजेश साह,गंगा मंडल,सूरज चोपाल,गणेश साह,किशोर साह, विनोद साह व अन्य ने बताया कि हर वेंडर्स अपने क्षेत्र की साफ सफाई का ख्याल स्वयं रखेंगे। वहीं प्रशासन से मांग किया कि राष्ट्रीय नीति का अनुपालन की जाए। चिन्हित स्थानों पर वेंडिंग जोन के निर्माण करने, टीवीसी की बैठक नियमित करने की मांग पर बल दिया गया।



