
MADHUBANI:- नव निर्वाचित मेयर,डिप्टी मेयर व पार्षदों को डीएम ने दिलायी शपथ, कहा- नगर निगम वासियों के भविष्य में पानी की किल्लत से निजात दिलाने की बनाऐं दूरगामी योजना
मधुबनी-27 जून। स्थानीय डीआरडीए के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नगर निगम मधुबनी के नव निर्वाचित मेयर,डिप्टी मेयर एवं पार्षदों को आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर नव निर्वाचित मेयर,डिप्टी मेयर एवं पार्षदों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद से नगर निगम बन जाने के बाद पहली बार हुए निर्वाचन में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद को शपथ दिलाते हुए उन्हें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं साझा करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिस उद्देश्य से नगर निगम मधुबनी का निर्माण हुआ है, उसे हासिल किया जाएगा। नगर निगम के निवासियों की अपेक्षाओं और कठिनाइयों पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी में सबसे अधिक कठिनाई गिरते भूगर्भीय जल स्तर के कारण देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि चूंकि नगर निगम क्षेत्र में पक्की सड़कें और पक्के मकान बहुतायत हैं। लोगों के पास बोरिंग वाले समर्शीबल पंप भी सहज उपलब्ध हैं। जिससे अधिक से अधिक पानी खर्च किया जा रहा है। दूसरी तरफ, उपयोग में आने वाला जल नालियों में इधर उधर प्रसारित होकर फैल जाता है। जिससे अंडर ग्राउंड वाटर लेवल रिचार्ज नहीं हो पाता है। ऐसे में वक्त आ गया है कि जल संरक्षण की दिशा में तत्पर होकर प्रयास किया जाए। इसके लिए उन्होंने पानी की बर्बादी रोकने और सोखता एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लोगों को भविष्य में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए दूरगामी सोच के साथ योजनाएं बनानी होंगी। इसमें जल श्रोतों का समुचित रख रखाव और वृक्षारोपण जैसे प्रभावी कदम उठाने होंगे। उन्होंने छत वर्षा जल संचयन प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा की अधिक से अधिक लोग अपने अपने निजी मकानों में छत वर्षा जल संचयन प्रणाली का उपयोग करें। इसको लेकर लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली एक अभियान है, और कोई भी अभियान तभी सफल होगा जब उसमें व्यापक जनसहभागिता होगी। उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले मेयर अरुण राय,डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान एवं समस्त नवनिर्वाचित पार्षदों को नगर निगम के सफल संचालन में जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग की बात भी कही। मौके पर डायरेक्टर डीआरडीए किशोर कुमार,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



