
MADHUBANI:- नलजल योजना में अनियमितता करने वाले दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंः डीएम
मधुबनी-15 जून। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को जयनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने पंचायत राज कार्यालय,नजारत,आरटीपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय, आधार कार्ड निबंधन केन्द्र,समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का जायजा लेने के बाद सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों से उनसे संबंधित फाइलों की जांच किया। जिला पदाधिकारी ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में अविलंब कारवाई करने की बात कही। निरीक्षण के क्रम में जो कमी अपने स्थान पर कार्यरत हैं, उन्हें अपना नाम व काम का डाटा लिख कर लगाने का आदेश दिया। उन्होंने एक के बाद एक सभी विभागों के अधिकारियों से कार्य की गति और निस्पादन से संबंधित कागजातों की जांच की। पत्रकारों से बातचीत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया, जहां भीड़ नहीं थी। जानकारी मिली कि अब पंचायतों में सभी तरह के आवेदनों का आॅन लाईन किया जा रहा है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जल जमाव से निजात पाने के लिए बीडीओ को आदेश दिया गया है। जबकि बुधवार के कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं। परंतू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में साफ सफाई बिजली व्यवस्था घोर अभाव देखा गया।
सभी खास कर नल जल योजना आवास योजना समेत सभी योजनाओं एवं पंजी का निरीक्षण किया गया। दाखिल खारिज का मामला सबसे अधिक है करीब चार हजार आवेदन लंबित है। कर्मी के आभाव व एक कर्मी के तबीयत खराब होने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि आवास सहायकों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण में कमी दिख रही है। सभी को आदेश दिया है कि अपने क्षेत्र का भ्रमण करे और वरिय अधिकारीयों को सूचित करें। नल जल योजना में आई शिकायत पर मुखिया के नेतृत्व में पुराने और नए वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर योजना में क्या कमी है, उसे दूर करने की बात कही गई है। तथा दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित हैं। आवास योजना में बिचैलियों की शिकायत मिल रही है। इस लिए जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव आज खुद जयनगर आयी हैं। तथा खुद भी इस योजना के लाभुकों के पास पहुंच कर जांच करेंगी। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मी का आभाव नहीं है, सिर्फ राजस्व कर्मचारी के आभाव के कारण कार्य बाधित हो रहा है। जल्द ही कर्मचारियों का तबादला किया जाऐगा।
इसी क्रम में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा जयनगर अनुमंडल अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमार रोनित, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि भुषण प्रसाद, डॉ आफताब आलम मौजूद थें। जिला पदाधिकारी ने अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों से अस्पताल में दवा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित बातों की जानकारी ली। जबकि बाढ़ से पूर्व अस्पतालों में दवा का स्टाक समेत अन्य बिन्दुओं पर अस्पताल चिकित्सक से जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव, एसडीओ बेबी कुमारी,अपर एसडीओ गोविंद कुमार,बीडीओ श्रीमती उमा भारती, सीओ सुधीर कुमार,एमओ विपिन कुमार आशू,सीडीपीओ,आवास प्रवेक्षक थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।



