
MADHUBANI:- नगर निगम सषक्त समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पर लगी मुहर, मधुबनी शहर का होगा सौंदर्यीकरणए निगम कर्मियों को सप्तम वेतन लागू कर होगा भुगतानए खुले में मांस मछली बेचने वालों को निगम देगा दूकान
मधुबनी- 04 दिसंबर। नगर निगम स्थित मेयर के कक्ष में बुधवार को निगम सषक्त समिति की बैठक मेयर अरूण राय के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मधुबनी शहर की सौंदर्यीकरण,कचरा एवं नल-जल योजना सहित कई प्रस्तावों पर समिति ने मुहर लगा दी। बैठक की समाप्त होने के बाद निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल चोधरी ने बताया कि नगर निगम को प्रदुषण से बचाने के लिए वाटर स्प्रींकल मशिन की खरीदारी पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से पारित भी कर लिया गया। वहीं नगर निगम क्षेत्र में कचरा टैक्स वसूली,नल-जल योजनाओं में त्रुटि को मरम्मत,समय समय पर अमीन एवं कन्सल्टेंसी की सेवा,नगर निगम कर्मियों को सप्तम वेतन लागू करने का प्रस्ताव सामने रखा गया। जिस पर सषक्त समिति ने निगम कर्मियों को भत्ता राशि की अनुमान्यता पर भुगतान करने,नगर निगम क्षेत्र के बाजार में खुले में मांस मछली बेचने वालों को दूकान बनाकर देने, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने,विज्ञापन नीति को लागू करने एवं नगर निगम में आने वाले सभी पत्राचारों पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श करते हुए मुहर लगायी गयी। वहीं उप मेयर अमानुल्लाह खान ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में आए सभी प्रस्ताव पर सहमति जतायी गयी है। उन्होने बताया कि शहर में खुलेआम आसमान के नीचे मांस मछली बेचा जाता है, जिन्हे स्थायी रूप से दूकान मुहैया कराया जाएगा। बैठक में वार्ड पार्षद सुलेखा देवी,विभा देवी,कैलाश सहनी,जमील अंसारी,आशिष कुमार झा,निराला देवी एवं अरूण कुमार मौजूद थे।



