MADHUBANI:- नगर निगम क्षेत्र में लचर साफ सफाई व्यवस्था पर डिप्टी मेयर ने जतायी नाराजगी, कहा- विस्तारित क्षेत्र में बदतर व्यवस्था वाली एजेंसी को ही जिम्मेवारी दिया जाना अवैध, जल्द बैठक बुलाने की मांग

मधुबनी- 21 सितंबर। नगर निगम क्षेत्र के लचर साफ-सफाई व्यवस्था अब तुल पकड़ता जा रहा है। वार्ड पार्षद एवं पूर्व पार्षदों की नाराजगी के बाद डिप्टी मेयर मो. अमानुल्लाह खान ने इसके खिलाफ बिगुल फंूक दिया है। नगर के पुराने वार्ड 1 से 30 में एकरारनामा के अनुसार एजेंसी कार्य नही कर रही है। एजेंसी नंदनी वेस्ट मैनेजमेंट प्रालि के विस्तारित क्षेत्र में बिना सशक्त या बोर्ड की अनुशंसा के कार्यादेश दिए जाने पर उन्होंने आपत्ति भी जताया है। डिप्टी मेयर ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है। जिसमें इन्होंने एजेंसी द्वारा एनआईटी,करारनामा,वर्क ऑडर और कार्ययोजना के अनुसार कार्य नहीं किए जाने की बात कही है। लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बरसात के दिन, स्वतंत्रता दिवस, बकरीद, जन्माष्टमी, चैठचंद्र, विश्वकर्मा पूजा जैसे त्योहार के दिन में भी कहीं खास सफाई नहीं हुई। दिनभर सड़क पर कचरा सड़ता रहा। चूना ब्लिचिंग का छिड़काव नहीं किया गया है। वार्ड में सफाई कर्मियों और संसाधनों की कमी और लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना काफी दुखद है। डिप्टी मेयर श्री खान ने बताया है कि इस त्योहार के सीजन में इन्द्र पूजा,दुर्गा पूजा,दीपावली,छठ जैसे महापर्व हैं। जिनको लेकर लोगों में सफाई के प्रति काफी असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। गणेश पूजा चल रहा है और कोतवाली चोक पर दुर्गा मंदिर का क्षेत्र गंदगी और नाला से बाहर निकले पानी से बजबजा रहा है। यह हालत यहां पर 15 दिनों से बनी हुई है। यह हालत पूरे नगर निगम क्षेत्र की है। हर क्षेत्रों में नाला गंदा से बजबजा रहा है और नाला का पानी सड़क पर बह रहा है। इस स्थिति में सभी वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर मधुबनी नगर निगम के सफाई कार्य की समीक्षा बैठक किया जाना अति आवश्यक है। वहीं इस एजेंसी को विस्तारित क्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेवारी देना पूरी तरह से अवैध है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!