
MADHUBANI नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, मधुबनी शहर में होंगे बेहतर सड़क व नाला निर्माण और निगम कार्यालय होगा CCTV यूक्त
मधुबनी- 30 सितंबर। शनिवार को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की दूसरी बैठक मेयर अरूण राय के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मधुबनी शहर में बेहतर सड़क एवं नाला के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। निगम में उपलब्ध राशि से आवश्यकतानुसार सड़क एवं नाली का प्रस्ताव पारित किया गया। इस निर्णय से बारिश से मधुबनी शहर में सड़क एवं नाले की समस्याओं से लोगों को राहत मिलेगी। मेयर श्री राय ने बताया कि निगम अपने उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए विकास की राह पर अग्रसर है। तथा समय के साथ-साथ कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य होंगे। इसी तरह की कार्ययोजना बनी है। प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य कराए जाऐंगे। बैठक में डिप्टी मेयर मो. अमानुल्लाह खान, सदस्य कैलास सहनी,विभा देवी, सुलेखा देवी, निराला देवी,जमील अंसारी,अरुण कुमार,आशीष झा ने भी अपने-अपने विचार रखें। बैठक समाप्ति के बाद नगर आयुक्त अनिल कुमार चोधरी ने बताया कि बैठक में रखे गये प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए गत बैठक की संपुष्टि की गयी। निगम क्षेत्र में आवश्यक संख्या में बिजली पोल लगाने, जल जीवन हरियाली के तहत चार तालाबों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की गयी। दो तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। होर्डिंग विज्ञापन लगाने की प्रक्रिया पर विमर्श के बाद यह निर्णय हुआ कि विभगाीय प्रावधान के अनुसार यह कार्य किए जायेंगे। ट्रेड लाइसेंस के लिए नगर क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाने का निर्णय बैठक में लिया गया। वहीं निगम कार्यालय में निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया है।



