
MADHUBANI:- दो बच्चों की मां अपने पति के भतीजा प्रेमी से रचाई शादी
मधुबनी-31 जुलाई। रहिका थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आ रही है। दो बच्चे की मां ने अपने ही गांव के रिश्ते में पति के भतीजा से ही प्रेम कर बैठी। प्रेम का भूत इस कदर सर चढ़ा कि महिला अपने भतीजा प्रेमी को रोज अपने घर बुलाने लगी। महिला के पति दुखी ने बताया है कि ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ मेरे घर में बंद व आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ लिया। इस बात कि जानकारी मुझे देते हुए बाहर से आने को बोला गया। जब मै दिल्ली से घर आया तो अपनी पत्नी से पूछने पर उस ने मुझे पहचानने से साफ इंकार कर बैठी। सार्वजनिक रूप से बोली मैं अपने प्रेमी से शादी करूंगी। इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा रहिका थाना पुलिस को दी गई। वहीं दोनों की रजामंदी से शादी करा दिया गया। बताते चलें कि महिला दो बच्चे की मां है, जो 10 वर्ष और 6 वर्ष का है। जबकि उक्त लड़का कुमार था। इस संबंध मे महिला की सासू ने बताई है कि यह लड़का कभी कभी दिन में भी मेरे घर आकर मेरे पुतोह से मिलता जुलता था रात को हम दरवाजे पर सोती थी तो रात को भी पूरी रात अकर मेरे पूतोह के साथ सोता था। मै जब इस बात को लेकर एतराज करती तो घर में लड़ाई झगड़ा कर माहौल खराब कर दिया जाता था। दोनों को चोरी छुपे मिलना गांव के स्थानीय लोगों को नागवार गुजरा तो लोगों ने एक दूसरे को एक साथ पकड़ लिया। तथा गांव के गहवर में शादी करा दिया। साथ ही दोनों को गांव से बाहर निकाल दिया गया है।



