
MADHUBANI:- दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार
मधुबनी- 15 दिसंबर। जिले में दो दिनों तक सीटीईटी की हुई परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देते हुए दो धराया है। पहले दिन शनिवार को आरके कॉलेज केंद्र पर एक युवक धराये थे। वहीं रविवार को नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल में दोस्त के बदले दोस्त परीक्षा दे रहा था। जहां जांच उपरांत उक्त युवक को फर्जी छात्र होने के कारण पकड़ लिया गया। पकड़ने के बाद नगर थाना सूचना दिया गया। जिसके बाद नगर थाना को सौंप दिया। पकड़ाए गए युवक की पहचान बासोपट्टी निवासी रंजन कुमार के रूप में हुआ है। नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि, सीटीईटी की परीक्षा चल रही थी, जहां वाटसन स्कूल में खजौली थाना के छपराढ़ी गांव निवासी प्रभात कुमार के बदले रंजन कुमार नामक युवक परीक्षा दे रहा था। जिसे परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक द्वारा पकड़ लिया गया। उन्होने बताया कि रंजन और प्रभात दोनों दोस्त है। प्रभात को नहीं रहने पर रंजन परीक्षा दे रहा था। अधीक्षक ने इनके विरुद्ध आवेदन दिया है, जहां न्यायिक हिरासत में उक्त युवक को भेजा जा रहा है।



