मधुबनी- 19 जुलाई। मधेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मधेपुर थाना को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति पुराना बस स्टैंड से पचही की ओर जाने वाले रास्ते में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वरीय पदाधिकारी को सूचित कर सरकारी वाहन से पचही नहर पुलिया की ओर रवाना हुई। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति पुलिया के पास खड़े हैं। पुलिस को अपनी ओर आता देख दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार की सतर्कता से उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुपौल जिला के मरौना थाना क्षेत्र निवासी राम उदगार यादव का पुत्र राकेश कुमार, हीरा सिंह के पुत्र चन्द्रजीत सिंह उर्फ भजन बाबा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वही पकरे गए बदमाशो के खिलाप मधेपुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
