
MADHUBANI:- देवधा में सड़क पर जल जमाव से ग्रामीणों में आक्रोश
मधुबनी- 07 जून। जयनगर प्रखंड क्षेत्र के देवधा दक्षिणी पंचायत के एनएच 227 उसराही गांव से ईनरवा गोठ होते हुए सुरियाही जाने वाली मुख्य सङक ईनरवा गोठ गांव के समीप भारी जल जमाव के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो चुनाव जीतने के बाद पंचायत के प्रतिनिधियों के अलावे विधानसभा व लोकसभा तक के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों का हाल नहीं जानते हैं। यही कारण है कि पंचायत के ईनरवा गोठ गांव के ग्रामीण जल जमाव जैसी समस्या से बीते कई वर्षों से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव होकर जाने वाली सड़क पर लगभग पांच सौ मीटर तक भारी जल जमाव से दुषित पानी से पूरा गांव हवा के साथ प्रदुषित हो रहा है। ग्रामीण सरोज गोहिवार,सुरेश मंडल,लाल बाबू यादव, वार्ड सदस्य रम्भु मंडल,महेन्द्र यादव,राम श्रेष्ठ पासवान एवं राम प्रकाश समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उसराही से बैरा सुरियाही होते हुए बासोपट्टी को जोड़ने वाली मुख्य सङक का निर्माण बीते साल ग्रामीण कार्य विकास विभाग द्वारा कराया गया था। विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति रहने के कारण कार्य ऐजेंसी ने ईनरवा गोठ गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही किए जाने के कारण गांव के समीप मुख्य सड़क पर बरसात के दिनों के अलावे आम दिनों में जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न होती रहती है। जल जमाव के कारण आवागमन करने में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना कर आना-जाना करना पड़ रहा है। समाजसेवी सरोज गोहिवार ने बताया कि एनएच 227 उसराही गांव से ईनरवा गोठ गांव होकर जाने वाली मुख्य सङक पर जल जमाव महामारी को निमंत्रण दे रहा है। समय रहते प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो महामारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर स्वच्छता अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर शहर से लेकर गांव तक को स्वच्छ बनाने में कार्य कर लोगों को जागरूक कर रही है। परंतू महिनों से जमे पानी के निकासी के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण सबसे जरूरी है, ताकि बरसात के अलावे आम दिनों के पानी की निकासी की जा सके।