
MADHUBANI:- दस घंटे की बारिश ने निगम की तैयारियों की खुली पोल, मधुबनी शहर हुआ पानी-पानी
मधुबनी-05 जुलाई। जिले में लगातार 10 घंटे की बारिश के बाद कई गांव में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, तो वहीं मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव ने कई घंटों तक लोगों को घर से नही निकलने दिया। पूरा मधुबनी शहर जलमग्न हो गया। भारी बारिश से हर तरफ पानी ही पानी देखा जा रहा था। अधिकतर मुख्य सड़क पर दो से ढ़ाई फीट पानी लग गया। सभी मोहल्ले में जलजमाव से जनजीवन लगभग थम सा गया है। दिन के लगभग 12 बजे तक तो हर कामकाज लगभग रूका ही रहा। दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन इसके बाद भी चारों तरफ जलजमाव होने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। लोग घर से निकले लेकिन अधिकतर हिस्से में जलजमाव होने के कारण जैसे तैसे अपना काम निपटा कर लोग लौट गए। बारिश के बाद तो अधिकतर मोहल्ला अस्त व्यस्त रहा। परंतू कई ऐसे मोहल्ला है, जहां की परेशानी कुछ अधिक ही रही। यहां पर केवल सड़क पर ही नहीं घर व दुकान में भी बारिश का पानी घुस गया। जिससे लोगों का जीवन यापन दुभर हो चुका है। पान घुस जाने से दुकान व घर के काफी सामान भी खराब हुए है। जिला मुख्यालय का आदर्श नगर,बीएन झा कॉलनी,रामटोल,संतुनगर कॉलनी, अंबेदकर नगर के सभी गलियों में पानी ने लोगों का जीना दुस्वार हो गया है। मधुबनी का प्रसिद्ध बाटा चोक, निलम चोक, नूनथर मोहल्ला, चभच्चा चोक, लहेरियागंज, सहनी टोल, मनिहरवा मोहल्ला, स्टेडियम रोड, नोनिया टोल, जेपी कॉलनी, गाछी मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, हनुमान नगर मोहल्ला, राघोनगर, तिरहुत कॉलनी, खादी भंडार मोहल्ला, बिजली कॉलनी, मच्छहट्टा, कोतवाली चोक, उद्योग विभाग मोहल्ला, धोबिया टोल, महिला कॉलेज रोड, गदियानी, सुभाष चोक, गिलेशन मंडी व अन्य मोहल्ले में जलजमाव से लोग दिनभर काफी परेशान रहे। इधर भारी बारिश के बाद कई सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ है।



