
MADHUBANI:- दलालों से साठगांठ रखना SI संतोष को पड़ा महंगा, SP ने किया निलंबित
मधुबनी- 04 मई। भू-माफिया व बालू माफिया एवं दलालों से साठगांठ रखने के आरोप में मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश संख्या 542 के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के ज्ञापांक संख्या 1399 दिनांक 02 मार्च के माध्यम से कहा गया है कि अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के अनुसार जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार का पदस्थापन अनुसंधानकर्ता के रुप में किया गया। लेकिन अनुसंधान कार्य एवं थाना के विधि सम्मत कार्य में रुचि लेने के बजाए अवांछित रुप से थाना परिसर में दलालों के साथ देखा जाता है। इसके अलावे जयनगर के आम लोगों ने इनका साठगांठ भू-माफिया एवं बालू माफियाओं के अलावे थाना के बाहर अन्य तरह के गलत संलिप्त रहने की शिकायत मिलती रहती है। ऐसी व्यवस्था को लेकर पुलिस की छवि धूमिल होती है और दलालों का बढ़ रहा है। थाना की कार्यशैली प्रभावित होने के साथ माहौल बिगड़ता है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एसआई संतोष कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कारवाई करने की अनुसंसा पर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने संतोष कुमार को कार्य में अनुशासनहीनता,कर्तव्यहीनता व लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया। गौरतलब है कि बीते दिनों पुलिस महानिदेशक ऐसे मामलों को लेकर सख्त निर्देश जारी किया था।