
MADHUBANI:- डॉ शशि भूषण कुमार ने आरके कॉलेज में योगदान किया
मधुबनी- 16 जुलाई। डॉ. शशि भूषण कुमार ने मंगलवार को आर के कॉलेज में भूगोल विभागाध्यक्ष के पद पर योगदान किया। योगदान के समय महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र संघ के सदस्य उपस्थित थे। डॉ कुमार के योगदान करने के मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि डॉक्टर शशि भूषण कुमार का आरके कॉलेज के विभागाध्यक्ष पद से दो वर्ष पहले डीबी कॉलेज जयनगर में स्थानांतरण हुआ था। लेकिन अब ये फिर से हम ही लोगों के बीच इस महाविद्यालय में भूगोल के विभागाध्यक्ष पद पर पदासीन हो गए हैं। महाविद्यालय में इनके योगदान करने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई में सकारात्मक मार्गदर्शन मिलेगा।

डॉ शशि भूषण कुमार के पुनः आरके कॉलेज में योगदान करने पर आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल डी एन वाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रशेखर प्रसाद डॉ उपेंद्र केसरी आरके कॉलेज के शिक्षक डॉ अवधेश कुमार डॉ मनोज कुमार साह डॉ विपिन कुमार डॉ एस के सत्या शिक्षा शास्त्र के डॉ मृणाल कुमार झा छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव,उमेश सिंह एवं बैजनाथ कमलेश आदि ने शुभकामना दी है।



