
MADHUBANI:- डिप्टी मेयर की उम्मीदवार होगी काजोल पूर्वे, जनता से मांगा आशीर्वाद
मधुबनी-21 जनवरी। शहर स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार को नगर निगम डिप्टी मेयर की दावेदारी को लेकर प्रेस कांफ्रेस आयोजित हुआ। जिसमें निर्वतमान पार्षद सुनीता पूर्वे सहित कई लोगों ने डिप्टी मेयर की उम्मीदवार काजोल पूर्वे को घोषित किया गया। प्रेस कांफ्रेस को सम्बोधित करते हुए नगर निगम की निर्वतमान पार्षद सुनीता पूर्वे ने कहा कि हमारा परिवार 15 वर्षो से भी ज्यादा जनप्रतिनिधि बनकर सामाज की सेवा करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर मोहन राउत ने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार जनता को मौका है कि एक अच्छे मेयर एवं डिप्टी मेयर को निर्वाचित करें। ताकि नगर निगम को विकसित बनाया जा सके। श्री राउत ने शहर वासियों ने डिप्टी मेयर उम्मीदवार काजोल पूर्वे को आशीर्वाद देने की अपील किया। मौके पर अजय प्रसाद,रफीक,संजय यादव,आदित्य सिंह,पंकज मेहता, सुरेश साह,प्रह्लाद पूर्वे,रामप्रताप साह,राजेश ठाकुर,मनमीत सिंह,रियाज टाटा आदि उपस्थित थे।



