
MADHUBANI:- डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी लेने पहुंचे तीन गिरफ्तार, नगर थाना में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी- 22 सितंबर। डाक प्रमंडल मधुबनी द्वारा ब्रांच पोस्ट मास्टर एवं सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर के रिक्त पदों की बहाली के लिए मधुबनी डाक प्रमंडल ने 129 पदों की ऑनलाइन वैकेंसी जारी किया था। जिसमें कई उम्मीदवारों ने रिक्त पदों के लिए अपना-अपना ऑनलाइन आवेदन किया था। वे सभी आवेदनकर्ता डाक प्रमंडल कार्यालय बहाली के लिए पहुंचे। जहां डाक कर्मियों के द्वारा उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जिसमें तीन उम्मीदवारों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। फर्जी प्रमाण पत्र में पकड़े गए तीनों उम्मीदवारों को डाक विभाग के अधिकारी के आदेष पर डाक कर्मियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों के संबंध में पूछताछ की गयी। परंतू वह तीनों उम्मीदवारों फर्जी प्रमाण पत्रों के संबंध में कुछ भी बताने के लिए तैयार नही हुए। पकड़े गए तीनों उम्मीदवारों की पहचान रमेश कुमार मंडल पिता रामचंद्र मंडल ग्राम दाहापट्टी, घोघरडीहा, प्रीति कुमारी पिता रवि लाल मंडल श्याम नगर अररिया एवं गीता कुमारी पति अजय कुमार दास वार्ड संख्या-06 चकदह जिला मधुबनी के तौर पर हुई। वहीं घोघरडीहा के दाहापट्टी निवासी रमेश कुमार मंडल के पास से 100 रूपए की भारतीय गैर न्यायिक सिस्टम स्टांप पर एक बांड बनवाया गया था। जिसमें स्पष्ट उल्लेख था कि विनोद कुमार के द्वारा नौकरी एवं डॉक्यूमेंट के लिए 80000 जमा करवाया गया। छह लाख रुपए में फाइनल हुआ था। दो आदमी का जिसमें लिस्ट में नाम आने पर बाकी रकम देना है। फिर 50000 उसके बाद इंटरव्यू होने के बाद बकाया रकम देना होगा। इस संबंध डाक अधीक्षक महेश प्रसाद देव ने फर्जी प्रमाण पत्र लेकर आए तीनों उम्मीदवारों को नगर थाना मधुबनी को लिखित आवेदन के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। इधर नगर थाना पुलिस ने डाक अधीक्षक मधुबनी के लिखित आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या-325/23 दर्ज करते हुए तीनों गिरफ्तार कर लिया है।



