
MADHUBANI:- करोड़ों रुपये डकारने बाद भी नल से नही निकला एक बुंद पानी- हाल जयनगर में नलजल योजना का
मधुबनी- 07 फरवरी। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी हर घर नलजल योजना कार्य ऐजेंसी एवं अभियंता के भेंट चढ़ गयी। जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र के पांच वार्डों में कार्य ऐजेंसी के द्वारा करोड़ों रुपये डकारने के बाद भी शुद्ध पेयजल लोगों के घरों तक नहीं पहुंच सका है। कार्य ऐजेंसी की लापरवाही को लेकर बीते दिनों मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने नलजल योजना के सभी ऐजेंसी कर्मी के साथ बैठक कर समय अवधि में कार्य समाप्त करने की बात कहते हुए कहा कि ससमय कार्य समाप्त नहीं होने पर ऐसे ऐजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग ने नपं के कुल पांच वार्डों में पंप हाउस छोड़ कर वार्ड नंबर 1,2,5,8 एवं 9 में हर घर नल जल योजना के तहत सङक पर पाईप बिछाने के साथ इन पांचों वार्डों के लोगों के घरों तक नल जल योजना के तहत पाईप लगाने के लिए करीब 1 करोड़ 52 लाख 60 हजार रुपये की लागत से श्री बिहारी सर्विस एंड डब्लोपर्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को पांचों वार्डों में चार महीने कार्य पूरा करने का टेंडर दिया था । लेकिन समय अवधि समाप्त होने के बाद भी कार्य ऐजेंसी की लापरवाही के कारण नलजल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे वार्ड के लोगों में कार्य ऐजेंसी के प्रति भारी रोष व्याप्त है। 18 महिना बीत जाने के बाद भी कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है।
सूत्रों की मानें तो नलजल योजना कार्य ऐजेंसी के द्वारा प्राक्कलन राशि उठाव करने के बाद नगर पंचायत को चकमा दे रहा है और मरम्मती कार्य कछुआ चाल में कर रहा है। बीते कुछ महिनों में भेलवा चोक पर लगातार कई बार मेन पाईप लीकेज होने के कारण हजारों लीटर पानी को यूं ही बहाया जा रहा था। नपं प्रशासन के कङे रवैया पर कार्य ऐजेंसी के द्वारा विगत एक सप्ताह से लीकेज ठीक करने के लिए सङक तोड़ा गया है। जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सूत्रों ने बताया कि इन पांच वार्डों में करीब सात हजार लोगों को सङक को तोड़ कर नल जल योजना का कनेक्शन दिया गया है। सङक तोड़ने के बाद ऐजेंसी के द्वारा अब तक नहीं बनाया गया है। जबकि इन वार्डों के लोगों के घरों में पाईप नहीं लगाया जा सका है। सूत्रों ने बताया कि कार्य ऐजेंसी निर्धारित समय अवधि में कार्य को संपन्न करने में विफल रही है। 18 महिने बीत जाने के बाद भी लोगों के प्यास बुझाने में हर घर नल जल योजना विफल हो रहा है।
क्या कहते हैं ईओ—
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल ने कहा कि कार्य ऐजेंसी को एक सप्ताह के अंदर कार्य समाप्त करने का आदेश दिया गया है। ससमय कार्य समाप्त नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं अभियान—
कनीय अभियंता रवि रंजन ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से जलापूर्ति बंद हैं। जल्द चालू कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट- मो. अली।



