
MADHUBANI:- ठंड के मद्देनजर रात्रि गष्ती के क्रम में रोको टोको अभियान चलाऐंः एसडीपीओ
मधुबनी- 04 दिसंबर। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनुमंडलीय अपराध गोष्ठी बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में सदर अनुमंडल के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को एसडीपीओ राजीव कुमार ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ठंड पड़ने लगी है, जिसको ध्यान में रखते हुए रात्रि गष्ती और रोको टोको अभियान जरूर चलाऐं। अभियान के तहत असामाजिक तत्व व बदमाशों पर नजर रखकर कठोर कार्रवाई करें। जबकि शराब कारोबारी के साथ पियक्कड़ पर कठोर कार्रवाई करें। उन्हों ने निर्देश देते हुए कहा, संवेदनशील जगहों पर वाहन जांच करें। जांच के बाद पुलिस वाहन को रोकर ठहरे। आगे निर्देश दिया कि,लुट,हत्या,चोरी, बलात्कार जैसे कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तारी करने में तेजी लाऐं। जबकि कोर्ट से निर्गत प्रतिवेदन के तहत वारंटियों के घर कुर्की के साथ गिरफ्तार भी करें। जबकि शहर में बढ़ रहे जाम की समस्या को दूर और मुख्य चैक पर यातायात पुलिस को जाम हटाने को लेकर नियुक्त करें। इसको लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिया है। मासिक बैठक में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार,पुलिस निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार, एससीएसटी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार राम,सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, यातायात थानाध्यक्ष नीलमणि,रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार,महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी,पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम आदि मौजुद थे।



