बिहार

MADHUBANI:- जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ, डीएम ने कहा- बच्चों की मजबूत इम्युनिटी के लिए नियमित टीकाकरण अत्यंत जरूरी

मधुबनी- 11 सितंबर। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सदर अस्पताल मधुबनी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सघन मिशन इंद्रधनुष की संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभकी किया। बताते चलें कि सोमवार 11 से 16 सितंबर तक जिले के उन सभी क्षेत्रों में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सघन अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम देखी गई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की मजबूत इम्युनिटी एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे लेकर लोगों में जाकरूकता की आवश्यकता है। विशेषकर महादलित टोलों में इसे लेकर विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पूरी जिम्मेवारी से इस अभियान को सफल बनाएं। पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों के बेहतर स्वाथ्य के इस अभियान को काफी महत्वपूर्ण बताया।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर सर्वे के आधार टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चें और गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट पहले ही तैयार की जा चुकी है। निर्धारित माइक्रोप्लान के आधार पर सर्वेक्षित लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, अभियान की प्राथमिकताओं में शामिल है। अभियान का पहला चरण 11 से 16 सितंबर 2023 तक संचालित की जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि बच्चों की मजबूत इम्युनिटी एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल सभी तरह का टीका लगाना बेहद जरूरी होता है। सघन टीकाकरण अभियान आईएमआई 5.0 अभियान के क्रम में टीकाकरण सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक बच्चे और गर्भवती महिलाओं तक पहुंचाना अभियान की प्राथमिकता एवं महत्वपूर्ण उद्देश्यों में शामिल किया गया है।टीकाकरण कार्यक्रम का अनुश्रवण जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता को सुनिश्चित करने के लिए प्रखंडवार पदाधिकारियों को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत के 756 जिलों में पहली बार यह कार्यक्रम एक साथ चलाया जा यह है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी आदि से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है। गर्भवती महिला और बच्चों को नियमित टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए यू- विन पोर्टल पर होगा लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन। 11 सितंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। प्रथम चरण में 11 से 16 सितम्बर व द्वितीय चरण के तहत 9 से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर.के सिंह,डीआईओ,शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा, वीबीडीसीओ, डा. विनोद कुमार झा,डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर, बीएम ठाकुर, डीपीएम पंकज कुमार,डीसीएम नवीन कुमार,यूनिसेफ के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button