
MADHUBANI:- जिले के 11 केन्द्रों पर होगी पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा
मधुबनी-22 दिसबंर। जिले में 26 दिसंबर को 11 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक(परिचारी) की रिक्ति के विरूद्ध प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि दूसरी पाली अपराह्न-2ः30 से लेकर 4ः30 तक आयोजित की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम प्रथम पाली में सुबह 8ः30 बजे रहेगी व दूसरी पाली में अपराह्न एक बजे रहेगी। वस्तुनिष्ट प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी परीक्षा की सफलता को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों,जोनल मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। डीएम अमित कुमार ने सभी संबंधित केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि दोनों पालियों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को दोनों पालियों में अलग अलग एक प्रश्न पत्र दिया जाएगा। जोनल मजिस्ट्रेट से प्रश्न पत्र प्राप्त करते समय केंद्राधीक्षक इस बात की जांच कर लेंगे कि प्रश्न पत्र उनके केंद्र से ही संबंधित हैं। डीएम ने कहा कि केंद्राधीक्षक विशेष सावधानी बरतेंगे कि परीक्षा में कोई भी चुक ना हो। साथ ही सभी कर्मी व अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि कोविड प्रोटॉकाल का पालन किया जा रहा है।
परीक्षा केंद्रों पर रहेगा पुख्ता इंतजाम-
जिले में कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वाटसन स्कूल में दोनों पालियां मिलाकर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1200 है। वहीं रिजनल सेकेंड्री स्कूल में 1440,शिवगंगा में 1200,सूरी हाईस्कूल में 1000, मिथिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बसुआरा में 660,इंडियन पब्लिक स्कूल में 1728,डीएनवाई कॉलेज में 1500,पोल स्टार स्कूल में 1200,प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी में 1090,प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल में 888 व अनुपलाल प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, ब्रह्मोतरा में दोनों पालियों में 660 अभ्यर्थियों के परीक्षा देंगे। कुल-6283 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसको लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम अमित कुमार को परीक्षा संयोजक व अपर समाहर्ता अवधेश राम को सहायक संयोजक नामित किया गया है।



