
बिहार
MADHUBANI:- जिला स्तरीय खरीफ महा अभियान का आगाज, मौके पर बोले डीएओ, कहा- वैज्ञानिक तरीके से खेती कर उपज बढ़ाऐं
मधुबनी- 27 मई। जिला स्तरीय खरीफ महाअभियान 2024 का आगाज नवोदय विद्यालय मधुबनी के सभागार में आयोजित किया गया। खरीफ महाअभियान कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक कृषि सलाहकार एवं किसान काफी संख्या में पहुंचे। तथा प्रशिक्षण का लाभ उठाये। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चोधरी ने कहा कि किसानों के उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा प्रशिक्षण एवं सही बीज उपलब्ध कराया जाता है। जिससे किसान अपने फसल वैज्ञानिक तरीके से लगाएंगे और उपज बढ़ाऐं। वहीं डीडीसी ने कहा कि 180000 हेक्टेयर में धान की खेती मधुबनी जिला में लक्ष्य रखा गया है। तथा 400 एकड़ में मोटे दाना की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित की जा रहा है। जिसको लेकर अनुदानित दर पर बीज व अन्य सुविधाओं किसानों को विभाग के द्वारा दी जाएगी। वैज्ञानिक तरीके से खेती करें और इसका लाभ उठाएं।



