MADHUBANI जिला से सितामढ़ी-रक्सौल जाना हुआ आसान, जयनगर से रक्सौल के बीच जल्द शुरू होगी रेल सेवा, विभाग ने दी मंजूरी

मधुबनी- 06 फरवरी। मधुबनी जिला सहित जयनगर वासियों लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वर्षों से जयनगर भाया सितामढ़ी रक्सौल नरकटियागंज के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे ने जयनगर से रक्सौल भाया सितामढ़ी के बीच जल्द ही एक नई पैसेंजर ट्रेन चलाने जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन निकालने पर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। लोगों की मांने तो 15 वर्षों के बाद जयनगर भाया सितामढी रक्सौल के बीच नई ट्रेन का परिचालन हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लेकिन अभी ट्रेन का नंबर फाईनल नहीं हुआ है। जयनगर से रक्सौल के बीच चलने वाली नई पैसेंजर ट्रेन रक्सौल से शाम 18ः40 बजे प्रस्थान कर दरभंगा रात 23ः55 बजे एवं जयनगर में रात 2ः30 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन जयनगर से सुबह 3ः45 बजे प्रस्थान कर दरभंगा 5ः25 बजे एवं 9ः30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह ट्रेन का सभी हाल्ट एवं स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। खास कर रक्सौल से चलने पर घोड़ासाहन,बैरगनिया,सितामढ़ी,जनकपुर रोड,दरभंगा, सकरी,पंडौल,मधुबनी,राजनगर समेत अन्य स्टेशनों को कामर्शियल ठहराव किया गया है। मालुम हो कि मीटरगेज (छोटी लाइन) के समय में जयनगर से भाया सितामढ़ी गोरखपुर गोण्डा के बीच प्रतिदिन एक कमला गंडक नामक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था। जिसमें स्लीपर क्लास के अलावे एसी क्लास डिब्बा हुआ करती थी। जयनगर भाया सितामढ़ी रक्सौल नरकटियागंज रेल खंड पर एक भी ट्रेन नहीं रहने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को उक्त मार्ग में जाने के लिए कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है। जयनगर से नरकटियागंज के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर कई संगठनों ने धरना एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग कर चुके हैं। लंबे समय बाद जयनगर से रक्सौल के बीच नई पैसेंजर ट्रेन के परिचालन होने पर यहां के रेल यात्रियों को गोरखपुर समेत यूपी के अन्य शहर तक जाना आसान हो जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!