
MADHUBANI जिला परिषद उपाध्यक्ष चुनावः जिप की राजनीति में संजय यादव पास, पूर्व विधायक गुलाब यादव फेल
मधुबनी- 19 जनवरी। स्थानीय डीआरडीए में सभागार में जिला परिषद के उपाध्यक्ष के संजय यादव पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में कुल 34 सदस्यों ने भाग लिया। जिसके बाद वोटिंग की सहमति बनी। उप विकास आयुक्त विशाल राज ने बताया कि उपाध्यक्ष संजय यादव पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 24 मत पड़े और विरोध में आठ मत गिराए गए। जबकि दो मत अवैध पाए गए। जिसके बाद उपाध्यक्ष संजय यादव ने अपनी कुर्सी बच में कामयाब हो गए।

मालुम हो कि जिला परिषद सदस्यों ने 04 जनवरी को अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव एवं उपाध्यक्ष संजय यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव ने अपनी रणनीति से पुत्री बिंदु गुलाब यादव की कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए थे। जिसके बाद पूर्व विधायक गुलाब यादव ने जिप उपाध्यक्ष संजय यादव पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को सिद्ध करने के लिए अपने पक्षीय जिला पार्षदों की टीम को गोबंद कर रणनीति बनयी। परंतू जिला परिषद की राजनीति में माहिर संजय यादव को नही घेर पाये। तथा पूर्व विधायक गुलाब यादव अविश्वास प्रस्ताव के खेल में फेल हो गए।

इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव शुक्रवार के सुबह दो दर्जन जिला पार्षदों को लेकर बैठक कर किया। उसके बाद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को गिराने की बात कही थी। जिसके बाद इस ठंड मौसम में भी मधुबनी जिले की राजनीति गर्म हो गयी थी। पूर्व विधायक गुलाब यादव अपनी पुत्री जिला परिर्षद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव की कुर्सी बचाने में जरूर कामयाब हो गए। लेकिन उपाध्यक्ष को हटाने की राजनीति उनकी फेल हो गयी।



