
MADHUBANI:- जिला जज अनामिका टी ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय उपकारा का किया निरीक्षण, कहा- विधिक सहायता का बंदियों को मिले लाभ
मधुबनी- 22 मई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने बुधवार को अनुमंडलीय उपकारा का निरीक्षण किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थानीय सब जेल में बंदियों को विधिक सहायता किस रूप से प्राप्त हो रहा है, इस बात की जानकारी बेनीपट्टी अनुमंडलीय कोर्ट एवं सब जेल के अधिकारियों से विस्तार से ली और इस संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सब जेल में साफ-सफाई,बंदियों को मिलने वाला खाना,जेल का भवन,शौचालय, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन कर जेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थानीय कोर्ट व सब जेल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधिक सहायता के जरिए बंदियों को लाभ पहुंचाने का नियम है। अतः विधिक सहायता का लाभ बंदियों को अधिकाधिक मिले, इस दिशा में कार्य करें। जेल की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की जानकारी उन्होंने सब जेल के अधिकारियों से प्राप्त की और इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रखने के निर्देश उन्होंने जारी किए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ निरीक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मधुबनी कोर्ट तेज प्रसाद, अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी बेनीपट्टी कोर्ट रंजीत कुमार सोनू, मधुबनी न्यायालय के प्रबंधक मो. सरफराज आलम,मो. सलमान आदि शामिल थे।



