MADHUBANI:- जिप की बैठक में घटिया सड़क निर्माण का मामला उठाने पर हत्या की धमकी, जिला पार्षद जितेन्द्र भारती ने FIR दर्ज करने के लिए थाने को दिया आवेदन

मधुबनी- 05 दिसंबर। जिला परिषद के सामान्य बैठक में सड़क निर्माण में अनियमितता की आवाज उठाने पर जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कुमार भारती को एक संवेदक के द्वारा जाति शब्द एवं जान मारने की धमकी दी गयी है। जिसको लेकर जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कुमार भारती ने अनु.जाति एवं अनु.जनजाति थाना में उक्त अंकित कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि उक्त व्यक्ति अंकित कुमार द्वारा जिला परिषद के सामान्य बैठक में एनएच 105 ननार कोठी से दतुआर लोहरा चैक तक नवनिर्मित सड़क में दरार आ जाने का मामला सदन में उठाया। जिसके तुरंत बाद उनके मोबाईल पर अंकित कुमार नामक व्यक्ति ने जाति शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि एक-दो करोड़ रूपये देकर हत्या करवाने की धमकी दिया। इधर जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव ने पुलिस अधीक्षक से जिला परिषद सदस्य के सूरक्षा की मांग करते हुए उक्त व्यक्ति के गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!