
MADHUBANI:- जयनगर सीओ व थानाध्यक्ष सहित 10 पर मकदमा दर्ज, भू-माफिया को जमीन कब्जा करवाने का आरोप
मधुबनी- 30 जनवरी। भू-माफिया से भूमि, भवन पर कब्जा करवाने एवं लूटपाट करवाने के खिलाफ जयनगर अंचलाधिकारी सुधीर कुमार, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, अंचल अमीन सुनील कुमार एवं इंद्रजीत कुमार पर मधुबनी न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमाकर्ता मुकेश पोद्दार ने 11 लाख रुपये लूटपाट व भूमि पर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। जयनगर के पटना गद्दी चोक निवासी मुकेश पौदार पिता महेश्वर पौदार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मधुबनी के न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने अपने भूमि खाता पू. 760 नया 650 खेसरा 7796, 7797 नया खेसरा 9999, 0. 82 डी. भूमि व मकान पर 24 जुलाई से 11 सितंबर 22 के बीच भू माफिया से कब्जा करवाने एवं जेसीबी से तोड़ फोड़ करवा कर 11 लाख रुपया की संपत्ति क्षतिग्रस्त कर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए अंचलाधिकारी जयनगर सुधीर कुमार,देवधा थानाध्यक रमेश कुमार शर्मा, अंचल अमीन सुनील कुमार एवं इंद्रजीत कुमार सहित 10 अन्य पर मुकदमा संख्या-840/2022 दिनांक 2 सितंबर 2022 को दायर किया। इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मधुबनी ने 323, 324, 341, 342, 147, 148, 149, 354 बी, 420, 426 427,468,471, 472, 313, 511 भादवि के तहत उक्त लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बतादें उक्त व्यक्ति पर जयनगर युनियन टोला निवासी रामचंद्र साह ने अपने चार कट्ठा भूमि पर कब्जा जमाने के खिलाफ उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गई है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र हैं। जांच के बाद जवाब देंगे।