मधुबनी- 27 सितंबर। जयनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नकली वर्दीधार सिपाही को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहा है। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार के द्वारा वरीय अधिकारियों को दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसआई संतोष कुमार समेत पुलिस बल के सहयोग से
थाना क्षेत्र के निबंधन कार्यालय के समीप से नकली वर्दीधार सिपाही को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से आई कार्ड एवं पूछताछ करने पर कुछ भी बताने से इंकार किया। पुलिस ने फर्जी सिपाही के वर्दी के इस्तेमाल पर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी शिवानंद तिवारी बताया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक पुलिस की वर्दी और एक नकली पिस्तौल बरामद किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बीते तीन साल से देवधा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी के साथ तीन साल से काम कर रहा हूं। इस मामले में थाने में गिरफ्तार व्यक्ति समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार, अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण समेत अन्य मौजूद थे।