MADHUBANI:- जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, मौके पर DM ने दिए निर्देश, कहा- आमजनों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित करें निष्पादन

मधुबनी- 01 नवंबर। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित ’जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम’ में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 01 नवंबर को कुल 39 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। ग्राम पंचायत भववारा निवासी संतोष कुमार द्वारा विकलांग ट्राई साइकिल हेतु आवेदन दिया गया। खुटौना प्रखंड क्षेत्र के कुटन गांव निवासी युक्तिनाथ यादव द्वारा अंचलाधिकारी द्वारा उनके निजी जमीन से आम का पेड़ कटवा दिए जाने संबंधित शिकायत किया। झंझारपुर के प्रखंड शिक्षक विकास कुमार द्वारा पे फिक्सेशन नहीं होने से संबंधित शिकायत किया। पंडोल प्रखंड निवासी अंजू देवी द्वारा अनाधिकृत रूप से उनके निजी जमीन पर उनके पड़ोसी द्वारा जबरन कब्जा किए जाने से संबंधित शिकायत किया। अंधराठाढ़ी प्रखंड निवासी द्वारा मौज हरि में अवस्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर सरकारी योजना के तहत मिले राशि का सदुपयोग करते हुए विद्यालय भवन,रसोई घर,शौचालय एवं चारदीवारी निर्माण हेतु आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उक्त अवसर पर उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार अपर समाहर्ता शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!