
MADHUBANI:- छापेमारी में निकली पुलिस की गाड़ी पलटी, जमादार समेत 3 जख्मी
मधुबनी- 03 जून। बेनीपट्टी थाना पुलिस के साथ हादसा हो गया है। पुलिस छापेमारी के लिए सोहरौल गयी थी। इसी दौरान बिना रेलिंग के पुल के निकट बने गढ्ढे में गाड़ी चले जाने से वाहन पुल के नीचे पलट गई। गाड़ी के पलट जाने से गाड़ी में सवार बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा,चालक मनीष कुमार और सिपाही समर बहादुर जख्मी हो गए। जख्मियों को देर रात ही अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एएसआई शर्मा और चालक मनीष कुमार को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना में कई पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गए। घटना की भयावहता इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल के नीचे वाहन के गिरते ही गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हुई। गाड़ी के चारों टायर ऊपर लटकता दिखाई दे रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी पुलिस किसी खास सूचना पर रेड के लिए निकली थी। इसी दौरान सौहरौल के डोरा नदी पर निर्मित वर्षो पुराने पुल पर गाड़ी चढ़ते ही अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई। गाड़ी पलटते ही स्थानीय लोग दौड़ कर सभी पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला। तबतक एसएचओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर जख्मियों को इलाज के लिए ले गए। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुल पर बने गढ्ढे के कारण गाड़ी पलट गई। जख्मियों की स्थिति ठीक है।



