मधुबनी- 08 अक्टूबर। बीते 06 अक्टूबर की रात्रि में हुई कपड़ा दुकान में चोरी कि,घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर 40 हजार रूपया व कपड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त बात की जानकारी नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के गदियानी वार्ड संख्या 12 निवासी गरभू महतो के पुत्र संजय कुमार ने गंगासागर के पास कपड़े का दुकान किया है। दुकान में चोरी हो गई। जहां चोरी होने की आवेदन दिया था। आवेदन प्राप्त होने के बाद कांड दर्ज कर जांच शुरू किया गया। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच पड़ताल किया गया। जांच के दौरान कैमरे में थाना क्षेत्र के पुरानी बसस्टैंड निवासी नथुनी राम का पुत्र रौशन राम को देखा गया। देखन के बाद उक्त चोर को पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि,पूछताछ में चोर ने अपनी चोरी की संलीप्ता स्वीकार कर लिया। आगे बताए चोरी हुई समान में सराड़ा छह पिस,कुर्ती तीन पिस,लहंगा एक, क्रॉप टॉप दो पीस, स्काॅर्ट एक पिस, ब्लाउज दो पिस बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि,चोर रौशन का अपराधिक इतिहास है। इससे पूर्व तीन लूट के साथ वाहन चोरी कर ख़रीद बिक्री करता था। जहां कई बार जेल जा चुका है। इस कारवाई में एसआई लक्ष्मी कुमारी, एसआई रानी कुमारी एवं अन्य पुलिस कर्मी के साथ पैंथर थे।
रिपोर्ट आकिल हुसैन