
MADHUBANI:- चोरी के आरोप में युवक को बंधक बनाकर की पिटाई
मधुबनी- 26 अक्टूबर। हरलाखी थाना क्षेत्र के हुर्राहि गांव के ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि करीब 9 बजे पिपरौन गांव के ओर से चोर चोर के हल्ले आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिसके बाद हुर्राहि गांव के ग्रामीण गांव के सड़क पर एकत्रित हो गए। इसी क्रम में उक्त चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया। तथा उसकी जमकर पिटाई की। इधर सूचना मिलते ही हरलाखी थाना के पीटीसी प्रमोद कुमार सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच गए। उक्त चोर को अपने गिरफ्त ले लिया। वहीं चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी घुरण साह के रूप में हुई। मालुम हो कि करीब पांच दिन पूर्व इसी युवक ने कटहरबा गांव से अपने बहन के साथ चरौत जाने के क्रम में एक युवक को रास्ते मे घेरकर मारपीट किया था। इस घटना को लेकर चरौत निवासी ने घुरण साह के विरुद्ध बीस हजार रुपये,सोना का चेन व मोबाइल फोन छिनतई का प्राथमिकी दर्ज कराया था। इधर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई थी। इसी बीच आरोपी घुरण साह हुर्राहि गांव के ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया युवक को न्याय की हिरासत में भेज दिया गया है।



