मधुबनी- 13 नवंबर। नगर थाना पुलिस ने चोरी की पांच बाईक के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठन कर अलग अलग थाना क्षेत्र से चोर के साथ बाईक बरामद किया है। उक्त बातें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि, मंगलवार को बाबूबरही से आए आरके कॉलेज इंटर की परीक्षा देने अजय कुमार यादव का पुत्र कैलाश कुमार की बाइक लदनियां निवासी जीवछ यादव के पुत्र राजेश कुमार को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा था। इस संदर्भ में नगर थाना पर राजेश कुमार के विरुद्ध आवेदन दिया गया। जहां अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताएं कि, आरके कॉलेज से ही एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर योगिया गांव के कारी यादव को आठ हजार में बेचे थे। इनके निशानदेही पर योगिया गांव में कारी यादव के घर से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया। जबकि दूसरी घटना हॉस्पिटल रोड स्थित सीटी स्कैन के पास से राजनगर निवासी त्रिलोक कुमार का बाईक चोरी हो गया था। वादी त्रिलोक कुमार के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोर के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था। अप्राथमिकी अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा निवासी राम अवतार सहनी का पुत्र गुलाब सहनी को मच्छ्टा चौक पर बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि,ये दोनों शातिर चोर है, जो मास्टर चाभी का उपयोग कर कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इन दोनों चोर का जिले के कई थाना में अपराधिक इतिहास है। दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार,एसआई अंकुर कुमार,एसआई खुशबू कुमारी,पैंथर टिम के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।