
MADHUBANI:- चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों को मतदान से पूर्व चिन्हित करेंः एसडीपीओ
मधुबनी- 06 अप्रैल। जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार शनिवार को केस समीक्षा करने लदनियां पुलिस थाना कार्यालय पहुंचे। उन्होंने केस रिव्यू के दौरान लदनियां थानाध्यक्ष धनंजय को केस रिव्यू के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने प्रेस वार्ता के क्रम में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आर्म्स सत्यापन,लंबित कांडों को निष्पादन, तस्करी धंधा को रोकने लिए आवश्यक कदम उठाने का दिया सहित कई आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर पूर्व की तरह उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई। अपराधियों के इतिहास खंगाल कर कठोर कार्रवाई करने को कहा। फरार वारंटी को गिरफ्तार करने गिरफ्तार नहीं होने पर उनके सम्पति को कुर्की करने को कहा। मौके पर एसआई प्रियंका कुमारी,सच्चिदानंद सिंह,ब्रजनन्दन प्रसाद,श्रवण कुमार यादव,बिजली कुमार हंसदा,राम प्रवेश शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।