
MADHUBANI:- चुनाव कर्मी पर पथराव व गाड़ी के शीशे फोड़ने के मामले में FIR
मधुबनी- 21 मई। मधुबनी लोकसभा के अरेर थाना क्षेत्र के मधवापट्टी में दूसरे व्यक्ति के नाम पर वोटिंग से रोका गया तो गांव के असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, ईबीएम ले जाने के दौरान मतदान केंद्र के निकट भारी भीड़ उमड़ पड़ी और चुनाव कराने गए कर्मियों के साथ बदसलूकी, गाली गलौज व पथराव किया। जिसमें डायल-112 के गाड़ी के शीशे फूट गए। इस दौरान पथराव में पोलिंग पार्टी और प्रशासन को हल्की चोटे आये। इस संबंध में पीठासीन पदाधिकारी दरभंगा के जाले थाना के बसंत गांव के आलोक रंजन ने अरेर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें दस नामजद समेत 40-45 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीठासीन पदाधिकारी ने मधवापट्टी के मो. चांद, मो. जुल्फकार, मो. नदीम, अहमद नवाब, मो. जहांगीर उर्फ गुड्डू, मो. अरमान, मो. हैदर, मो.नौशाद, मो.असगर व मो. मुमताज को नामजद किया गया है। पीठासीन पदाधिकारी ने दर्ज कराए एफआईआर में बताया है कि, वे मधवापट्टी के प्राथमिक मकतब दायां भाग पर पीठासीन पदाधिकारी के रुप में कार्यरत थे। साढ़े पांच बजे शाम में कुछ असामाजिक तत्व दूसरे व्यक्ति के बदले मतदान करने की कोशिश की जाने लगी। जिसे पोलिंग एजेंट के द्वारा पहचान लिया गया एवं मतदान करने से रोक दिया गया। इसी बात पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी। भीड़ के द्वारा पोलिंग बूथ 103 प्राथमिक मकतब बायां भाग एवं पोलिंग बूथ 104 दायां भाग पर तैनात कर्मियों के साथ बदतमीजी एवं गाली गलौज करते हुए पथराव किया गया। जिसकी सूचना उन्होंने वरीय अधिकारी को दी तो भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच गयी। जिसके पहल से भीड़ को नियंत्रित कर मतदान सम्पन्न कराया गया। मतदान सम्पन्न होने के बाद इबीएम को सुरक्षित निकाला जाने लगा। उसी समय पुनः कुछ असामाजिक तत्व नामजद और अज्ञात लोग पहुँच गए। सभी के हाथों में लाठी, डंडा, रड, बांस एवं ईंट-पत्थर लेकर गोलबंद होकर पोलिंग पार्टी,सुरक्षा कर्मी एवं प्रशासनिक व्यक्तियों के वाहनों पर पथराव एवं वार करना शुरू कर दिया। जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस संबंध में अरेर एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि, एक भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।