मधुबनी- 12 अक्टूबर। नगर थाना क्षेत्र के गंगासागर चौक काली मंदिर के पास वाहन जांच के क्रम में 112 पुलिस टीम ने चोरी के एक काला रंग का स्प्लेंडर बाईक के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान नीतीश कुमार यादव उम्र 19 वर्ष पिता रामरेखा यादव ग्राम कस्बा मरार एवं चंदन भंडारी उम्र 22 वर्ष पिता जीवछ भंडारी ग्राम भकुवा दोनों थाना खजौली निवासी बताए गए। दोनों गिरफ्तार के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या-453/24 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया। तथा कांड के अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता एवं छापेमारी दल के द्वारा लदनियां थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी प्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार यादव एवं अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद मुबारक के निशानदेही पर श्रवन यादव पिता स्वर्गीय अरुण यादव के घर पर एक अन्य चोरी के ग्लैमर बाईक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार यादव,चंदन भंडारी एवं अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद मुबारक ने अपने-अपने स्वीकारोकित बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के साथ बरामद सामान चार मास्टर चाबी,अपाचे बाईक नंबर BR 32-Q-1233, ग्लैमर बाईक BR 32AA1127,स्प्लेंडर प्लस बाईक BR 32 AC 6441 और एक ग्लैमर बाईक पर नंबर अंकित नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्त को कानूनी प्रक्रिया कर जेल भेजा जा रहा है। उक्त जानकारी नगर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने दी है।