मधुबनी- 26 अक्टुबर। लदनियां थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने सूचना संकलन कर दिन के करीब दस बजे पथराही मधुरी चोक के पास 1650 बोतल नेपाली देसी शराब लदे एक चार चकिया वाहन जब्त किया। चालक पुलिस गाड़ी देखते ही अपनी गाड़ी छोड़कर रफ्फूचक्कर हो गया। थानाध्यक्ष ने पूछने पर कहा कि सूचना संकलन के दौरान पता चला कि भारी मात्रा नेपाली शराब लदे डीएल 3 सीएएस 3452 नम्बर की एक चार चकिया वाहन गजहरा,पथराही होते हुए बाबूबरही की ओर जाने वाली है। सूचना पर हमने दलबल के साथ दिन के करीब 10 बजे पथराही गांव के मधुरी चैक के पास पहुंचा। गाड़ी खाजेडीह से खुटौना जाने वाली सड़क किनारे लगा दी। इसी बीच गजहरा की ओर से आ रही एक चार चकिया वाहन के चालक ने आगे पुलिस गाड़ी खड़ी देखते ही अपनी गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। गाड़ी तलाशी में 11 प्लास्टिक बोरा 1650 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि इस बाबत लदनियां थाना कांड संख्या-359/24 दर्ज किया गया है। केस में गाड़ी चालक सह मालिक को अभियुक्त बनाया गया है। केस दर्जकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
