
बिहार
MADHUBANI:- ग्राम कचहरी में सुनवाई के दौरान मारपीट
मधुबनी-21 जनवरी। हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में ग्राम कचहरी में सुनवाई के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि सरपंच के द्वारा कचहरी में दो मामले की पंचायत बुलाई गई थी। इसी दौरान पैसा के लेनिदेनी मामले की सुनवाई के दौरान मो. हुसेनी व मो अकाबुल दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
उधर ग्राम कचहरी में हुई मारपीट का वीडियो शोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर सरपंच अजिंला देवी के पति प्रमोद साह ने तुरंत स्थानीय थाना को मारपीट की सूचना दे दी। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



