
MADHUBANI:- ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से चरमराई डाक सेवा
मधुबनी- 12 दिसंबर। राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर चले गए। जिस कारण मंगलवार से डाक सेवा प्रभावित हो गयी। जयनगर उप डाकघर के अधीन सभी 19 शाखा डाकघर के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे डाकघरों में प्रतिदिनों की तरह कामकाज नही हुआ। ग्रामीण डाक सेवक कर्मी रामेश्वर साहु के नेतृत्व में सभी 19 शाखा डाकघर कर्मी हङताल का समर्थन करतें हुए कार्य का बहिष्कार किया। धरना पर बैठे डाक कर्मियों ने बताया कि हमारी मांगों में आठ घंटे काम एवं पेंशन के अलावे सभी तरह का लाभ दिया जाए। नियमित कर्मचारियों के समान 01 जनवरी 16 से संबंधित निरंतरता भत्ता को 12, 24 एवं 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तर्कसंगत निर्धारण,वरिष्ठ नागरिकों,वंचिंग के लिए वेटेज वृद्धि,समयबद्ध वित्तीय उन्नयन सहित कमलेश चंद्र समिति की सभी सकारात्मक सिफारिशों को तत्काल कार्यान्वयन किया जाये। समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रूपये तक बढ़ाने,विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि करने,180 दिनों तक की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाने और उसका नगदीकरण करने,जीडीएस एवं उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का प्रावधान को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि सभी प्रोत्साहन योजनाओं प्रणालियों को समाप्त करें। तथा जीडीएस द्वारा किए गए सभी कार्यों में आईपीपीबी,पीएलआई,बचत योजनाएं एवं एमजीएनआरईजीएस को उनके कार्यभार मूल्यांकन में शामिल की जाये। कर्मियों ने कहा कि व्यावसायिक लक्ष्यों के रूप में जीडीएस द्वारा सामना किए जाने वाले सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोकें। तथा उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉमों का पालन करने की उनकी इच्छा या क्षमता के विरुद्ध अपने स्वयं के मोबाइल उपकरणों का उपयोग करने के लिए मजबूर करें। सेवाओं को बढ़ाने और तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालयों को लैपटॉप,प्रिंटर एवं ब्राडबैंड नेटवर्क उपलब्ध कराने समेत अन्य मांग शामिल हैं। कर्मी के हड़ताल पर चले जाने के कारण डाकघर में होने वाले कामों में खाता संधारन लेनदेन,पार्सल,रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट एवं डाक वितरण कार्य प्रभावित रहा। ग्रामीण डाक सेवक खगेश्वर यादव,सबनम कुमारी,शत्रुध्न यादव,राम चलित्तर पासवान,आदित्य झा,विपिन बिहारी,शम्भु यादव,दिनेश कुमार यादव,राज कुमार साह आदि हड़ताल का समर्थन करते हुए धरना पर बैठे रहे।



